Acharya Prashant is dedicated to building a brighter future for you
Articles
भूले मन..!
Author Acharya Prashant
Acharya Prashant
2 मिनट
171 बार पढ़ा गया

*भूले मन..! समझ के लाग लदनियां..! थोड़ा लाद.. अधिक मत लादे.. टूट जाये तेरी गर्दनिया..!..*

*भूले मन… भूखा हो तो भोजन पा ले.. आगे हात न बनिया…!*

*भूले मन…. प्यासा हो तो पानी पि ले.. आगे घात न पनियां…*

*भूले मन…. कहे कबीर सुनो भाई साधो.. काल के हाथ कमनियां…* भूले मन…

प्रश्न: सर, निम्नलिखित पंक्ति का अर्थ जानना चाहती हूँ-

प्यासा हो तो पानी पी ले, आगे घात न पनियां.

उत्तर: दिव्या,

क्या है मन की भूख, क्या है मन की प्यास? क्या पाकर मन वास्तव में शांत हो जाएगा?

जो कुछ तुम सोचते हो पाने की, उसको तो पा पा कर भी आज तक मन शांत हुआ नहीं.

जो भी हमने पाने की सोची, वो या तो कोई वस्तु है, या व्यक्ति, या वस्तु और व्यक्ति से ही आया हुआ कुछ.

जब भी हमने पाने की सोची, तो यही सोचा कि अभी नहीं है वो पास, और कभी और मिल जाए काश हमें. आगे कभी.

जब भी हमने पाने की सोची, तो अतीत के नामों और धारणाओं के मध्य बैठ कर ही सोचा. पुरानी सोच. पीछे की.

आगे पाछे के खेल में ही गड़बड़ हो जाती है. ‘आगे घात न पनियां…’

हमारा सारा पाने का खेल हमें समय – आगे पाछे – के हाथ का खिलौना बना देता है – ‘काल के हाथ कमनियां…’

कबीर कह रहे हैं, काल के गुलाम न रहो. अपने कालातीत स्वभाव को पहचानो. क्या है जो काल से मुक्त है?

समर्पण का क्षण काल से मुक्त है. जिस भी क्षण मन आगे पाछे की फ़िक्र छोड़ तत्काल में ही रम जाए, वही क्षण काल से मुक्त हो गया.

आगे पीछे की बात सिर्फ बोझ है-

‘थोड़ा लाद..अधिक मत लादे..टूट जाये तेरी गर्दनिया..’

जो पाना है, जिससे वास्तव में भूख प्यास मिटेगी, वो अभी, और मात्र अभी ही, उपलब्ध है:

भूखा हो तो भोजन पा ले..आगे हात न बनिया…प्यासा हो तो पानी पि ले..आगे घात न पनियां…

जिस क्षण मन झुक गया, अकड़ छोड़ नमन में, दूरी छोड़ प्रेम में, आगा-पीछा ख़त्म हो जाता है.

वक़्त रहता है, घड़ी की सुइयां चलती हैं, पर वक़्त का महत्त्व बहुत नहीं रह जाता. भूत-भविष्य खेल मात्र रह जाते हैं. लीला.

वापस आ जा, भूले मन…!

क्या आपको आचार्य प्रशांत की शिक्षाओं से लाभ हुआ है?
आपके योगदान से ही यह मिशन आगे बढ़ेगा।
योगदान दें