Acharya Prashant is dedicated to building a brighter future for you
Articles
आदमी औरत को बुरी नज़र से क्यों देखता है? || नीम लड्डू
Author Acharya Prashant
Acharya Prashant
1 मिनट
261 बार पढ़ा गया

जिसके हाथ में ताक़त नहीं, वो बस उपभोग की वस्तु होगा। आदमी कहाँ से निकला है? जंगल से। और जंगल में प्रेम नहीं होता। जंगल में शिकारी होता है, और शिकार होता है। या जंगल में हीर-राँझा होता है? जो बाहुबल में ऊँचा हो वो क्या हो जाएगा? शिकारी। जो बाहुबल में नीचा है वो हो जाएगा? शिकार। तो आदमी-औरत भी अगर जंगल से ही निकल कर आए हैं, तो ज़ाहिर सी बात है कि आदमी के भीतर का जानवर औरत को कैसे देखेगा? शिकार की तरह ही देखेगा। इसमें दोष उस जंगल का है जहाँ से महिला और पुरुष दोनों निकल कर आए हैं। हमारे शरीर में वो जंगल घुसा हुआ है। इसलिए बार-बार कहता हूँ, लड़कियों के लिए, महिलाओं के लिए तो परम आवश्यक है कि उनके हाथ मज़बूत रहें। उन्हें विज्ञान की जानकारी हो, अर्थव्यवस्था की जानकारी हो, दुनिया में जो घटनाएँ चल रही हैं, जो हाल-चाल चल रहा है, उनका उनको पता हो। और उनका अपना बैंक का खाता हो, जिसमें उनके अपने निजी पैसे हों।

क्या आपको आचार्य प्रशांत की शिक्षाओं से लाभ हुआ है?
आपके योगदान से ही यह मिशन आगे बढ़ेगा।
योगदान दें
सभी लेख देखें